टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनपर टीम में सिलेक्शन को लेकर तलवार लटक रही है. हालांकि, उनके पास खुद को साबित करने का अब भी एक मौका है. और यह मौका रणजी ट्रॉफी लेकर आ रहा है. 10 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. इससे पुजारा और रहाणे को अपना टेस्ट करियर फिर से पटरी पर लाने का मौका मिल जाएगा. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी मार्च के पहले हफ्ते से खेली जानी है.
रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन पर होगी नजर
श्रीलंका सीरीज से पहले इन दोनों क्रिकेटरों के पास रणजी ट्रॉफी में बड़ा शतक जड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा और बेहतर प्रदर्शन से उनकी भारतीय टीम में स्थान सुनिश्चित हो सकेगा. बता दें कि रणजी ट्रॉफी का एलीट ग्रुप मैच 16 फरवरी से शुरू होगा, जबकि प्लेट ग्रुप मैच 10 फरवरी से खेला जाएगा. खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे इन दोनों खिलाड़ियों को कम से कम दो मैच तो मिलेंगे, जिससे ये चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल कर सके.
दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरू की ट्रेनिंग
दोनों बल्लेबाजों ने इसके लिए अपनी-अपनी मुंबई और सौराष्ट्र की टीमों के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. दोनों ही बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे. मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने मीडिया को बताया कि अजिंक्य रहाणे निश्चित रूप से तैयार हैं. वह मुंबई टीम के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं और वह अच्छी लय में लग रहा है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पुजारा और रहाणे से उम्मीद है कि इस घरेलू प्रतियोगिता में वे अच्छे खासे रन बनाएंगे.
Recent Comments