टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. अंडर -19 विश्व कप के पिछले चार संस्करणों में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि यह टूर्नामेंट यह देखने के लिए होता है कि फाइनल में भारत का सामना किससे होता है. चार बार की वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम सबसे प्रभावशाली टीम रही है, और एक बार फिर से सबसे पसंदीदा टीम के रूप में फाइनल में पहुंची है. हालांकि, 2020 में भी भारतीय टीम फेवरेट के रूप में ही फाइनल में पहुंची थी, लेकिन बांग्लादेश से हार गई थी. शनिवार को इंग्लैंड भी ऐसा ही करने की उम्मीद कर रहा होगा, और वो ऐसा कर भी सकते हैं. क्योंकि भारत की तरह ही इंग्लैंड अब तक इस वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं हारा है, अब तक इंग्लैंड ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ लग रहा था कि दोनों एशियाई देशों के स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड की कड़ी परीक्षा होगी. लेकिन, ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दिया.

दोनों ही टीमों के पास एक जैसे खिलाड़ी

दोनों टीमों की तुलना करें तो दोनों के पास ही एक जैसे ही खिलाड़ी मौजूद हैं. इंग्लैंड के पास जैकब बेथेल हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं तो भारत की ओर से अंगक्रिश रघुवंशी भी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं. मिडल ऑर्डर में इंग्लैंड से कप्तान टॉम पर्स्ट है तो भारत की ओर से कप्तान यश ढुल हैं जिन्होंने पारी की शुरुआत करने और बड़े रन बनाने का जज्बा दिखाया है. वहीं इस वर्ल्डकप में जोशुआ बॉयडेन और रवि कुमार के रूप में दो सबसे होनहार बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज मौजूद हैं, और दोनों ही अंत के ओवेरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा.