टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अन्डर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार वर्ल्डकप अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ये मुकाबला अपने नाम किया. इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज रवि कुमार और राज बावा की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी इंग्लैंड की टीम 189 रनों पर ही सिमट गयी. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा जेम्स रेव ने 95 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से राज बावा ने 5 विकेट और रवि कुमार ने 4 विकेट झटके.

भारत की शुरुआत रही खराब

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद शेख रशीद और निशांत संधु ने भारत की पारी को संभाला. शेख रशीद ने 50 रन बनाए. अंत में निशांत संधु और दिनेश बाना भारतीय पारी को जीत तक ले गए. निशांत संधु ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश बाना ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांचवी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.