टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया है. दीपक हुड्डा ने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू भी किया है. कोरोना के कारण भारतीय टीम प्रबंधन के लिए टीम का चुनाव थोड़ी मुश्किल भरी रही.

टीम में हुए हैं ये बदलाव

ओपनिंग में शिखर धवन की जगह ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है. वहीं केएल राहुल की जगह पर दीपक हुड्डा को मौका मिला है. इसके साथ ही स्पिन की हिट जोड़ी यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी. फूल टाइम कप्तान बनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा चोट के बाद किसी मैच में खेलते नजर आएंगे. टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और ख़बर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने 63 रनों पर 3 कैरेबियन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.