टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इस मैच में वापसी कर रहे यजुवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. चहल ने 4 विकेट लेकर वेस्ट इंडीज टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ और वेस्ट इंडीज की टीम 176 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. वेस्ट इंडीज की ओर से जैसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. भारत की ओर से स्पिनर्स का दबदबा देखा गया. यजुवेंद्र चहल ने 4 तो वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटाकाए.
रोहित शर्मा ने खेली 60 रनों की खेली पारी
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली. हालांकि विराट कोहली और ऋषभ पंत ने निराश जरूर किया. लेकिन अंत में भारतीय टीम ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया. वेस्ट इंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले यजुवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments