टीएनपीडेस्क (TNPDESK) : ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं टी 20 वर्ल्ड कप में भारत – पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को होने वाला है. इसके लिए मंगलवार को टिकट की बुकिंग शुरू की गई. मगर एक घंटे में ही सभी टिकट बुक हो गए.
शुरुआती एक घंटे में 60 हजार से अधिक टिकट बिक गए. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में अभी से ही उत्साह देखा जा रहा है. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर खेल प्रेमी बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में इस मैच का आयोजन किया जाएगा. मेलबर्न ग्राउन्ड में वैसे तो एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोरोना के कारण 60 हजार ही टिकट की बुकिंग की गई है. कोविड का प्रसार काम होगा तो अन्य सीटों की बुकिंग की जा सकती है.
Recent Comments