टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज दोपहर डेढ़ बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा. पिछले मैच में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करे. मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लोकेश राहुल टीम के साथ जुड़ चुके हैं और वो इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. वहीं भारतीय फैंस को विराट कोहली से भी ढेरों उम्मीद है. पिछले मैच में कोहली थोड़े हड़बड़ाहट में नजर आ रहे थे जिसके कारण वो जल्द ही पवेलियन लौट गए थे.  केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी फिट हो चुके हैं. ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी 4 से 5 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

वेस्ट इंडीज टीम की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई है. जैसन होल्डर के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिछले मैच में रन बनाने में नाकामयाब रहा. कैरेबियन टीम की कोशिश होगी कि इस मैच में अपने इन सभी पहलुओं पर काम करके मैदान पर उतरे.