टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 44 रनों से हराकर इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय स्पिनर प्रसिद्ध कृष्णा की फिरकी में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ऐसे उलझे कि टीम 193 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
भारत ने बनाए 237 रन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला वेस्ट इंडीज के लिए सही साबित हुआ. भारतीय टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत के शुरुआती 3 विकेट 43 रन पर ही गिर गए. इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 49 और सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली. इन दोनो बल्लेबाजों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने जैसे-तैसे 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेस्ट इंडीज की ओर से अलजारी जोसफ और ओडेन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए.
193 रन ही बना पाई वेस्ट इंडीज की टीम
इसके बाद बल्लेबाजी करने आई वेस्ट इंडीज की भी शुरुआत खराब रही. विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि रुका ही नहीं और पूरी टीम 193 रनों पर ही सिमट गई. शरमार्ह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं शार्दूल ठाकुर को 2 विकेट मिले. शानदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से कब्जा कर लिया है.
Recent Comments