टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को बड़े अंतर से शिकस्त दी है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप किया जाए. वहीं वेस्ट इंडीज की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर एक जीत के साथ सीरीज का अंत करें. इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी खेलते नजर आ सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों वनडे मैच हारने के बाद भारतीय टीम की वापसी से फैंस काफी खुश हैं. वहीं आईपीएल की नीलामी भी शुरू होने वाली है. ऐसे में सभी खिलाड़ी इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी की नजरों में अपनी वैल्यू बढ़ाना चाहेंगे.
नए प्रयोग कर रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा लगातार टीम में नए प्रयोग कर रहे हैं. पिछले मैच में ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजना ऐसा ही एक प्रयोग था. इस मैच में भी रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.
Recent Comments