टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 96 रनों से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया है. इसके पहले भारत ने पहले मुकाबले में 6 विकेट और दूसरे मुकाबले में 44 रनों से जीत दर्ज की थी.

शुरुआती झटकों के बाद संभली टीम इंडिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का यह फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद ही शिखर धवन भी आउट हो गए. भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने संभाला. दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. पंत ने 56 तो अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली. इन दोनों पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 265 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेस्ट के गेंदबाज जैसन होल्डर ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

तेज गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की भी शुरुआत खराब रही और लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए और पूरी टीम 169 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे ज्यादा ओडेन स्मिथ ने 36 और निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए.  भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 तो कुलदीप यादव और दीपक चहर ने 2-2 विकेट लिए. श्रेयस अय्यर को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.