टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल के अगले सीजन से पहले सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन जारी है. ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी काफी मेहरबान दिखे और खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. इस ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में इससे पहले तक मुंबई इंडियंस ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा किसी खिलाड़ी पर खर्च नहीं किए थे. मुंबई ने पहली बार किसी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी बोली लगाई है. मुंबई हर हाल में किशन को जीतना चाहती थी, इसके लिए हैदराबाद के साथ उनकी बड़ी बिडिंग वॉर भी हुई.
दीपक चहर 14 करोड़ में हुए वापस CSK के
वहीं ईशान किशन के अलावा दीपक चहर को 14 करोड़ रुपए में चेन्नई ने खरीदा. तो श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में कोलकाता ने अपने नाम किया. कोलकाता ने इएएर के अलावा नीतीश राणा को 8 करोड़, पैट कामिन्स और शिवम मावी को 7.25-7.25 करोड़ में खरीदा. चेन्नई की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर दांव खेला है. CSK नें दीपक चहर के साथ-साथ अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को भी वापस टीम में शामिल कर लिया है.
RCB ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में खरीदा
RCB की बात करें तो तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में खरीदा. वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा पर भी बेंगलुरू ने 10.75 करोड़ का दांव खेला है. आज किन किन खिलाड़ियों का भाग्य चमकता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई होगी.
Recent Comments