टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब आगे ही बढ़ता जा रहा है. बढ़ते-बढ़ते यह विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है. इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा भी इस विवाद में कूद पड़ें हैं. फ्रांसीसी खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस मामले पर टिप्पणी की है.

पॉल पोग्बा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के कॉलेज में भीड़ हिजाब पहने हुए लड़कियों को परेशान कर रही है. पोस्ट किये हुए वीडियो में एक तरफ भगवा गमछा गले में डालकर छात्र नारे लगाते दिख रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर छात्राएं हिजाब पहने हुए नारेबाजी करती दिख रही हैं. 

सरकार के फैसले के बाद शुरू हुआ विवाद

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्य में Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है. इस धारा के तहत अब प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य किया होगा. स्कूल खुद अपनी यूनिफॉर्म चुन सकते हैं. सरकार के इस फैसले के बाद ही विवाद शुरू हो गया. डुपी के एक सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ ये विवाद धीरे-धीरे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है. इस विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. कोर्ट ने फैसला आने तक सभी स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है.