टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी अभी रांची में हैं. हर बार की तरह धोनी तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में धोनी ने पूरे विधि-विधान से पूजा की. मंदिर में काफी भीड़ थी. इसी बीच नारियल फोड़ने के दौरान धोनी थोड़े लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बचे. उन्हें वहां मौजूद डीएसपी और थानेदार ने संभाला.
महेंद्र सिंह धोनी सुबह 11 बजे मंदिर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए मंदिर के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखते हुए बुंडू डीएसपी खुद धोनी की सुरक्षा में मौजूद थे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में सीआरपीएफ और जिला पुलिस को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया था.
Recent Comments