टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा. वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर टी-20 सीरीज पर है. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम टी-20 मुकाबले को जीतकर वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वनडे के मुकाबले टी-20 में वेस्ट इंडीज की टीम काफी मजबूत है और उनके पास काफी पावर हिटर बल्लेबाज हैं. हाल ही में इंग्लैंड को उन्होंने 3-2 से हराया है. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम लगातार 6 टी-20 जीत के सात अपने स्ट्रीक पर है. भारतीय टीम का यह स्ट्रीक वर्ल्डकप से शुरू हुआ था जहां भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था. इसके बाद भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से भारतीय जमीन पर हराया था.

ईशान किशन करेंगे ओपनिंग !

भारतीय टीम की बात करें तो केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं सूर्य कुमार यादव नंबर 4 या 5 पर खलेते हुए दिखाई दे सकते हैं. वेस्ट इंडीज टीम में किरोन पोलार्ड वापसी कर सकते हैं. अगर वो वापसी करते हैं तो वेस्ट इंडीज की टीम और भी खतरनाक हो जाएगी और भारतीय टीम के लिए जीतना आसान नहीं होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.