टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते दिन खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को हराकर अपनी टी-20 जीत की स्ट्रीक बनाए रखी है. सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज को भारतीय टीम ने 6 विकेट से हरा दिया है. भारत की ओर से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने 4 ओवेरों में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट झटके.
भारतीय टीम को मिला 158 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ और वेस्ट इंडीज की टीम को भारत ने शुरुआती झटके दिए. वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज एक छोर से आउट होते चले गए लेकिन दूसरी छोर पर निकोलस पूरन जमे रहे. पूरन की 61 रनों की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 20 ओवेरों में 157 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने तेज गति से रन बनाने शुरू किए. हालांकि, वो 40 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली, ईशान किशन और पंत भी आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए. यादव ने 34 तो अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली. शानदार गेंदबाजी करने वाले बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments