टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने में 5 हफ्ते से भी कम समय बचा है. इसके पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद विवादों में घिर चुकी है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो साइमन कैटिच ने  सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टीम पर आरोप लगाया है कि मेगा ऑक्शन में पहले से निर्धारित सभी प्लान को टीम ने दरकिनार कर दिया है. बता दें कि कैटिच ने हाल ही में असिस्टेंट कोच का पद संभाला था.

ब्रायन लारा होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने अपनी टीम में 20 खिलाड़ियों को खरीदा है. इसी के चलते कैटिच ने हैदराबाद टीम पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. इससे पहले वॉर्नर को बीच सीजन में कप्तानी से हटाकर भी टीम विवादों में आयी थी. वहीं पिछले सीजन से अब तक ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हैडिन भी हैदराबाद टीम से इस्तीफा दे चुके हैं. अगले सीजन के लिए हैदराबाद टीम की कमान केन विलियम्सन के हाथों में होगी तो वहीं टॉम मूडी टीम के हेड कोच होंगे. वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा भी हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ के रूप में शामिल होंगे.