टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज कोलकाता के इडेन गार्डन में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मिली जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है और अब भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा की जाए. हालांकि, पिछले मैच में कोहली और पंत की बल्लेबाजी ने भारतीय टीम की चिंता थोड़ी सी जरूर बढ़ा दी है. भारतीय फैंस इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
वहीं पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण दीपक चहर के खेलने पर संशय बना हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम में उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. वेस्ट इंडीज टीम की बात करें तो निकोलस पूरन और पोलार्ड के अलावा और कोई भी बल्लेबाज पिछले मैच में फेल रहा था. ऐसे में इस मैच में उन सबकी बल्लेबाजी पर बड़ा दारोमदार होने वाला है.
Recent Comments