टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है. टेस्ट कप्तान बनाए जाने के साथ ही रोहित शर्मा तीनों फॉर्मैट के कप्तान बन गए हैं.   

पुजारा और रहाणे हुए टीम से बाहर

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेन्स कर टीम का ऐलान किया है. टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया है. हालांकि, सिलेक्टर्स का कहना है कि दोनों को सिर्फ श्रीलंका दौरे से बाहर किया है क्यूंकि दोनों खिलाड़ी अभी रणजी मैच खेल रहे हैं. वहीं शार्दूल ठाकुर को दोनों फॉर्मैट से आराम दिया गया है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 से आराम दिए जाने के बाद विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है. कोहली के साथ ऋषभ पंत को भी टी-20 से आराम दिया गया है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट टीम की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार को किया गया है.