टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्ट इंडीज सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला आज कोलकाता में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम की नजर वनडे के जैसे ही क्लीन स्वीप पर होगी. इस आखिरी मुकाबले के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है. वहीं दीपक हुड्डा को भी इस मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है.

वेस्ट इंडीज टीम की कोशिश होगी कि किसी तरह इस मैच को जीतकर, कम से कम एक जीत के साथ इस दौरे को खत्म किया जाए. मगर, उनका प्रदर्शन देख ऐसा लगता तो नहीं है. लेकिन क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है इसमें काभी भी कुछ भी हो सकता है.