टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से इस सीरीज को जीत लिया है. भारतीय टीम की जीत की स्ट्रीक लगातार जारी है. इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 9वें टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग करने आए रितुराज गायकवाड़ मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पारी को थोड़ा संभाला. मगर, वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठीक सके. अंत में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव ने 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 31 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए.
निकोलस पूरन ने बनाए 61 रन
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत हर बार की तरह इस बार भी खराब रही और विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, निकोलस पूरन एक छोर पर टीके रहे. उन्होंने 61 रनों की पारी खेली. मगर उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं चल सका और निर्धारित ओवरों में वेस्ट इंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. वहीं शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप किया है.
Recent Comments