टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के 16 वर्षीय चेस खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने ऑनलाइन खेले गए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में कमाल कर दिया है. प्रागननंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हरा दिया है. एकतरफा चले इस मुकाबले प्रागननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में ही हरा दिया. इस जीत के साथ ही प्रागननंदा 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

विश्वनाथन आनंद का भी रिकार्ड तोड़ चुके हैं प्रागननंदा

बता दें कि प्रागननंदा भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का भी रिकार्ड तोड़ चुके हैं. 2018 में, जब वे 12 साल के थे, तभी उन्होंने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल कर लिया था. विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंडमास्टर का खिताब 18 साल की उम्र में हासिल किया था.