टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : श्रीलंका के भारत दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दीपक चाहर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी. जानकारी के अनुसार उनकी दायीं जांघ में खिंचाव है. इसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने बायो बबल भी छोड़ दिया है. वो अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी 5 से 6 हफ्तों के लिए रिहैब में रहेंगे. माना जा रहा है कि अब वे सीधा आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दीपक चाहर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है.

श्रीलंका सीरीज कई बात करें तो यह सीरीज 24 फरवरी से शुरू होगी. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.