टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : वेस्ट इंडीज को 3-0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीतने उतरेगी.  भारत और श्रीलंका सीरीज का पहला टी-20 मैच आज शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. भारत पिछले 9 टी-20 मुकाबले से लगातार जीतता आ रहा है और आगे भी टीम इस स्ट्रीक को जारी रखना चाहेगी.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कई भारतीय खिलाड़ी को सीरीज से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए बाकी खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश होगी. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को पहले ही आराम दिया गया था, तो वहीं दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव को चोटिल होने के कारण बाहर होना पड़ा है. ऐसे में रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन और संजु सैमसन पर टीम का ज्यादा दारोमदार होगा. वहीं वेकटेश अय्यर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजी में उन्हें अभी और मेहनत की जरूरत है. अगर वो अपनी गेंदबाजी में भी सुधार कर लें तो टीम को एक अच्छा ऑलराउन्डर मिल जाएगा.