जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- गुरुवार को भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन -3 का आगाज हो गया. CWC मैदान गोलमुरी में चल रहे मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह,समाजसेवी रत्नेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत में क्रिकेट भी एक पर्व की तरह हो गया है. लोग समय निकालकर मैच का आनन्द लेते हैं. टीम हारती है तो अफसोस करते है. जीतने पर खुशियां मनाते हैं. वहीं दिनेश कुमार और अन्य अतिथियों ने भोजपुरी नवचेतना मंच को भोजपुरिया लीग के लगातार तीसरे साल आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया . साथ ही अतिथियों ने भी बल्ले चमकाए. आज टूर्नामेंट में कुल 5 मैच हुआ जिसमें कुल 10 टीमों के बीच फैसला हुआ. पहला मैच अंजिक्या 11और सिटी सपॉर्ट्स के बीच संपन्न हुआ जिसमें सिटी स्पोर्टस ने जीत दर्ज की. दूसरा मैच बीएमसी गदरा और झारखण्ड 11 के बीच मैच हुआ जिसमें झारखण्ड 11 ने मैच जीत लिया. तीसरा मैच स्कॉर्पियन 11 और जे स्टार के बीच जोरदार मुकाबले के रुप में हुआ जिसमें जे स्टार ने 3 रन से मैच जीत लिया. चौथा मैच केबुल 11और लुआबासा के बीच खेला गया जिसमें लुआबासा 11 ने मैच जीता. आखिरी मैच मिस्टु 11 और लिवर पुल के बीच खेला गया जिसमें मिस्टू 11 ने लिवर पुल को हराकर मैच जीत लिया. इस तरह 5 टीमें अगले राउंड में प्रवेश कर गई और 5 टीमें बाहर हुईं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
Recent Comments