टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में 62 रनों कि शानदार जीत से भारतीय टीम बेहद ही उत्साहित है. भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना सीरीज खेल रही है. भारत की ओर से पिछले मैच में ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं.

रितुराज गायकवाड़ के खेलने पर संशय

रितुराज गायकवाड़ चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में इस मैच में उनकी फिटनेस पर सबकी नजर होगी. अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो इस मैच में भी उनके खेलने पर संशय है. ऐसे में भारतीय टीम में किसी भी बदलाव कि कोई संभावना नहीं है. वेंकटेश अय्यर पर भी टीम कि गेंदबाजी का काफी दारोमदार है. टीम मैनेजमेंट कि कोशिश है कि वर्ल्डकप से पहले वेंकटेश अय्यर को एक बेहतरीन ऑलराउन्डर के रूप में तैयार कर लें. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.