टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद ईशान किशन को हेलमेट पर लगी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.  उन्हें सिर्फ जांच के लिए भर्ती किया गया है ताकि आगे कोई प्रॉब्लम ना हो.

भारत और श्रीलंका के खिलाफ बीते दिन दूसरा टी 20 मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद ईशान किशन की हेलमेट में लगी. हालांकि, चोटिल होने के बाद भी वे बल्लेबाजी करते रहे.

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारतीय टीम के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 74 रनों की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.