टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 12 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड इससे पहले अफगानिस्तान के पास है. अफगानिस्तान की टीम ने लगातार 12 मुकाबले में जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है.
आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से भारतीय टीम ने हराया
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 146 रनों का लक्ष्य रखा, मध्यक्रम के बल्लेबाज दासून शनाका ने नाबाद 74 रनों की पारी कह ली. इसकी बदौलत श्रीलंका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भी नाबाद 73 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
रोहित की बढ़ी मुश्किलें
श्रीलंका सीरीज के तीनों टी-20 मैचों में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के ना खेलने के बाद टीम ने जगह मिली थी. मगर, उन्होंने अपने फोरम से दिखा दिया कि वो टीम में रहने के पूरे हकदार हैं. ऐसे में विराट और सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद टीम को लेकर रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. इस बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए मुश्किल तो खड़ी हुई है लेकिन ये टीम के लिए अच्छा है कि हमारे सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं.
Recent Comments