टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 50 फीसदी दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है. दरअसल, मोहाली में विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. इसी मैच को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाना चाहती है. इसलिए उसने अपने पुराने फैसले को बदला है.

पहले बीसीसीआई ने दर्शकों की एंट्री पर लगाया था रोक

बता दें कि कोरोना के कारण बीसीसीआई ने पहले मोहाली टेस्ट में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दी थी. इसे लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मीटिंग करेगा कि क्रॉउड को मैनेज कैसे किया जाए.  बीसीसीआई की ओर से सचिव जय शाह ने बयान दिया कि दर्शकों की एंट्री का फ़ैसला राज्य की क्रिकेट बोर्ड करती है. उनसे बात करने के बाद ही दर्शकों की एंट्री का फैसला लिया गया है. उन्होंने विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी है. विराट 100 टेस्ट खेलने वाले 12 वें भारतीय क्रिकेटर होंगे. मोहाली में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू होगा.