टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सालाना कान्ट्रैक्ट में बड़ी फेरबदल की है. इस फेरबदल में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान सहना पड़ा है. इन दोनों खिलाड़ियों को सालाना कान्ट्रैक्ट में डिमोट किया गया है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को डिमोट कर ग्रेड A से ग्रेड B में डाला गया है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को ग्रेड B से ग्रेड C में डिमोट किया गया है. लंबे समय से चोटिल हार्दिक पंड्या को भी इस कान्ट्रैक्ट में नुकसान पहुंचा है और उन्हें ग्रेड A से ग्रेड C में डिमोट किया गया है.

ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को मिलते हैं सालाना 7 करोड़ रुपए

बता दें कि बीसीसीआई के सालाना कान्ट्रैक्ट में A+, A, B और C चार ग्रेड हैं. A+ ग्रेड में इस बार सिर्फ तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं ग्रेड A में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. ग्रेड B में अब डिमोट किए गए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं ग्रेड C के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसमें हार्दिक पंड्या और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं.