टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका सीरीज के बीच पहला टेस्ट आज से मोहाली में शुरू हो चुका है. इस मैच में सभी की नजरें अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली पर जमी हुई है. मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए कुछ ठीक साबित नहीं हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 80 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. मयंक अग्रवाल नें 33 तो रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए.

विराट बल्लेबाजी करने पिच पर उतरे

हालांकि, भारतीय टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए. मगर, फैंस जिसका इस मैच में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो पल भी आ गया. विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन हो चुके हैं और विराट कोहली 19 और हनुमा विहारी 35 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.