टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जा रहा पहला टेस्ट पूरी तरह रवींद्र जडेजा के नाम हो चुका है. जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 574 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं बाद में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया. जडेजा की इस शानदार गेनबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 174 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. भारत के पास पहली पारी के आधार पर 400 रनों की बढ़त है.
श्रीलंकाई बल्लेबाजी हुई ढेर
वहीं पहली पारी में श्रीलंका की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखाई पड़ी. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी चारिथ असलंका ने खेली. भारत की ओर से जडेजा के अलावा बुमराह और अश्विन को 2-2 और शमी को 1 विकेट मिले. खबर लिखे जाने तक भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन कराते हुए शुरुआती दो झटके दे दिया है. थिरिमाने और निसांका पवेलियन लौट चुके हैं. दोनों ही विकेट अश्विन के खाते में गए हैं. श्रीलंका का स्कोर खबर लिखे जाते तक 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन हो चुका है और उन्हें अभी भी 368 रन और बनाने हैं. .
Recent Comments