टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जा रहे पहले टेस्ट को भारत ने पारी और 222 रनों से जीत लिया है. इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा. जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए जहां पहले 175 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की दोनों पारियों में 9 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किया.
दूसरी पारी में 178 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम
भारत की पहली पारी में 574 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रनों पर ही सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन कराने का फैसला किया. श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भारतीय टीम से 400 रन पीछे थी. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 178 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में निरोशन डिकवेल्ला ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा श्रीलंका का कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका. इस मैच में अपने ऑलराउन्ड प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments