टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में मैच जिताने वाले प्रदर्शन के बाद बुधवार को ऑलराउंडरों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए. बता दें कि मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ भारत की हालिया टेस्ट जीत में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन ने उन्हें नंबर 1 पर पहुंचा दिया है.

आईसीसी का बयान

आईसीसी ने एक बयान में कहा, एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा का पहला स्थान है. उनके not-out 175 रनों ने उनकी बल्लेबाजी से 54 वें से 37 वें स्थान पर पहुंचा दिया और उन्होंने 9 विकेट जोड़कर गेंद से 17वें स्थान पर पहुंच गए. उनका हरफनमौला योगदान उनके लिए जेसन होल्डर से शीर्ष ऑलराउंडर स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त था,  जो कि फरवरी 2021 से इस पद पर काबिज थे. शीर्ष पर जडेजा केवल अगस्त 2017 मे नंबर एक पर थे जब वह 1 सप्ताह मैदान मे टिके हुए थे.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची