टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 62 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 260 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारतीय टीम 198 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

हमनप्रीत कौर ने 71 रनों की पारी खेली

भारत की ओर से इस मैच में ओपनिंग करने स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया उतरी. स्मृति मंधाना 21 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें जेस केर ने कैच आउट कराया. इसके बाद बैटिंग करने आयी दीप्ति शर्मा भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. यास्तिका भाटिया 28 रन बनाकर आउट हुई तो कप्तान मिथाली राज 31 रन बनाकर पवेलियन लौटी. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 71 रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए. एक छोर से विकेट गिरती रही और हरमनप्रीत एक छोर से डटी रही. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 198 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.

एमी सदरवेट बनी प्लेयर ऑफ द मैच

वहीं पहले बैटिंग करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और ओपनिंग करने आई सूजी बेट्स 5 रन बनाकर ही आउट हो गई. इसके बाद कुछ 54 रनों के स्कोर पर ही कप्तान सोफी डेवाइन भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद न्यूज़ीलैंड की ओर से काफी बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया गया. एमेलिया केर्र और एमी सदरवेट ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. एमेलिया केर्र ने 50 रन तो एमी सदरवेट ने 75 रन बनाए. इन दोनों की पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम ने 260 रनों का स्कोर खड़ा किया. शानदार बल्लेबाजी करने वाली एमी सदरवेट प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजी गई है.