टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरू में कल यानि 12 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा, मतलब कि ये एक डे-नाइट टेस्ट होने वाला है. इसे लेकर फैंस के साथ ही खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित हैं. भारतीय टीम का घेरलु जमीन पर यह तीसरा डे-नाइट टेस्ट हैं. इसे लेकर भारत के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लंबे समय के बाद पिंक बॉल टेस्ट खेल रहे हैं. इसे लेकर हमने लाइट में प्रैक्टिस भी की है. हमने इस दौरान काफी जरूरत चीजों पर ध्यान दिया है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच फरवरी 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

पिंक बॉल अभी बिल्कुल नया कान्सेप्ट है : बुमराह

बुमराह ने आगे कहा कि मैंने आपको पहले भी 8बताया था कि हमें मानसिक बदलाव करने होंगे. क्योंकि, आप बहुत अधिक पिंक बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं. ये सभी चीजें जैसे कि लाइट में खेलना, पिंक बॉल से फील्डिंग और बॉवलिंग करना, अभी भी इस प्रारूप में बहुत नई चीजें हैं. इसके लिए हमें आदत डालने की जरूरत है और हम प्रैक्टिस सेशन में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं. उन्होंने बताया कि लाल गेंद सुबह अधिक स्विंग करती है जबकि शाम को गुलाबी गेंद. जहां तक ​​कैचिंग का सवाल है तो हम अभ्यास करते हैं ताकि हम इसके साथ अजस्ट हो सकें.