टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से बेंगलुरू में खेला जाएगा. पहले मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम की नजर इस टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. बता दें कि यह एक पिंक बॉल टेस्ट होने वाला है, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

मैच से पहले दोनों ही टीमों ने डे-नाइट टेस्ट के लिए खूब तैयारियां की हैं. मैच से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की तैयारियों के बारे में जानकारी भी दी है. वहीं श्रीलंका टीम की बात करें तो पथुम निसांका चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

घरेलू जमीन पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस सीरीज जीत के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लेगी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपनी जमीन पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतने वाली इकलौती टीम बन जाएगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में हारी थी. टीम के कप्तान तब महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर लगातार दो बार 10 टेस्ट सीरीज जीता है.