टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कई. उन्होंने पहली पारी में 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं दूसरी पारी में भी श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने ही दिया है. अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेंए वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह के नाम 9 मैच में 38 विकेट हो गए हैं. बुमराह के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली रॉबिन्सन का नाम है, जिन्होंने 8 मैचों में 32 विकेट झटके हैं.
भारत ने अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर की घोषित
भारत और श्रीलंका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच कई दूसरी पारी भारत ने 303 रनों पर डिक्लेर कर दी. भारत की ओर से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अपना पहला विकेट 0 रन पर ही गवा दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं.
Recent Comments