जमशेदपुर. ( JAMSHEDPUR) - झारखंड सरकार एवं AIFF द्वारा आयोजित SAFF U-18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 का माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी( कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग) एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता  ने आज जमशेदपुर के जेआरडी में शुभारंभ किया..मौके पर उपायुक्त विजया जाधव,  विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के वाईस प्रेसीडेंट समेत अन्य लोग उपस्थित थे.झारखंड अलग होने के बाद पहली बार जेआरडी में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है.कोरोना काल में जेआरडी में कोई मैच नहीं हुआ.2019-20में आईसीएल सीजन में दर्शक अंतिम बार पहुंचे थे. एक अरसे बाद जेआरडी में हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय फीफा अंडर-18महिला football चैंपियनशिप 2022में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं.