टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कप्तान ऋषभ पंत 26 मार्च से शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीज़न से पहले मुंबई में ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ दिल्ली कैपिटल टीम में शामिल हुए. शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ अन्य डीसी खिलाड़ी थे,जो बुधवार को टीम में शामिल हो गए. 
पंत, अक्षर और भरत का सीधा बबल-टू-बबल ट्रांसफर हुआ. वे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में थे. वहीं मंगलवार को कैपिटल्स ने लीग के आगामी सत्र के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सहायक कोच नियुक्त किया था. 
40 वर्षीय रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) सहित डीसी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं.  बता दें कि 27 मार्च को IPL सीजन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला