धनबाद (DHANBAD) : झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने रविवार को रन फॉर 1932 खतियान का आयोजन किया.  इस दौड़  में करीब 450 धावक ने हिस्सा लिया.  दौड़ने  वालों को  बिरसा समिति के  सचिव बबलू  महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  दौड़ 22 किलोमीटर  बलियापुर विनोद धाम से  रणधीर वर्मा चौक तक हुई. बलियापुर विनोद धाम से चली रैली  बलियापुर चौक, भिखराजपुर, पहाड़पुर, निचितपुर, मल्लिकडीह धोखरा, पलानी, करमाटांड़,  मनइटांड़ से गुजरी और लोग शामिल होते गए.

 बिरसा समिति सचिव बबलू महतो ने कहा कि दौड़ में शामिल लोगों ने खासकर युवाओं ने दिखा दिया है कि 1932 खतियान झारखंड की पहचान है.  झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के पोता राहुल कुमार ने कहा कि यहां के लोगों को अधिकार मिलना चाहिए, 1932 का खतियान लागू होना ही चाहिए. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पहुंच कर रैली सभा में तब्दील हो गयी है. रणधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक वन वे कर दिया गया है और पुलिस की खासा बंदोबस्त की गई है.