टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऑल इंग्लैंड ओपन टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मुकाबले में 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन चैम्पियनशिप से एक कदम दूर रह गए. वर्ल्ड नंबर 1 विक्टर एक्सेलसन ने लक्ष्य सेन को हराकर इस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया. लक्ष्य को उपविजेता बनने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लक्ष्य के धैर्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सराहना की. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आप पर गर्व है लक्ष्य. आपने शानदार धैर्य और तप दिखाया है. आपने एक उत्साही लड़ाई लड़ी. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां छूते रहेंगे.

फाइनल में पहुंचने वाले पांचवे खिलाड़ी बने लक्ष्य

बता दें कि लक्ष्य सेन दुनिया के इस सबसे पुराने बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे के साथ ही वे फाइनल में पहुंचने वाले 5वें भारतीय शटर बन गए थे. हालांकि, इस युवा खिलाड़ी को रविवार को फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.