दुमका (DUMKA) - दुमका पुलिस प्रशासन द्वारा काठीकुंड थाना क्षेत्र के नकटी मैदान में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया. बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के कुल 16 टीम भाग ले रही है. उद्घाटन मैच एएफसी काठीकुंड और यूनाइटेड फुटबॉल क्लब दुमका के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा. वहीं विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरष्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी.
बलिहार के सहादत की घटना को किया गया याद
उद्घाटन के पूर्व शहीद एसपी अमरजीत बलिहार के चित्र पर पुलिस पदाधिकारियों और खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. अपने संबोधन में डीआईजी ने एसपी अमरजीत बलिहार के सहादत की घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे वर्ष 2013 में दुमका से लौटते वक्त नक्सलियों ने काठीकुंड थाना क्षेत्र में घात लगाकर हमला किया जिसमें पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार सहित 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उन्होंने कहा कि एसपी की सहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बता दें कि मौके पर दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments