टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  आईपीएल 2022 के लिए दर्शकों के लिए खुशखबरी है. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आईपीएल 2022 में स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति होगी. बता दें कि इस साल आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार लीग का शुरुआती मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए 25 प्रतिशत दर्शकों की प्रवेश की अनुमति दी गई है.

बयान में ये कहा गया....

अपने बयान में आईपीएल की ओर से कहा गया है कि यह मैच एक बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि, आईपीएल के 15वें संस्करण में महामारी के कारण काफ़ी समय अंतराल के बाद फैंस का स्टेडियम में वापस स्वागत होगा. उत्साही क्रिकेट फैंस इस नेल बाइटिंग मैच देखने के लिए तैयार हैं. बयान में आगे फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए चीयर करने के लिए कहा गया है.

सिर्फ तीन शहरों में ही होंगें सभी मैच

बता दें कि कोविड को देखते हुए इस बार मैच सिर्फ तीन शहरों में ही खेले जाएंगे.  सभी मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होंगे. साथ ही 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. इस बीच, 15 मैच पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे.