कोडरमा(KODERMA): राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल का आगाज हो और वहां झारखंड से कोडरमा की बालिकाओं का नाम ना आया हो, ऐसा शायद ही हो सकता है. संपूर्ण झारखंड में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी कोडरमा जिले से हर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जिले से बालिकाओं का चयन होता रहा है और इस बार महाराष्ट्र के महाबलेश्वर स्थित एलिसीयम रेशोर्ट (Alissum reshort) में राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर से 6 बालिकाओं के साथ 4 लड़कों का चयन हुआ है. 25 से 27 मार्च तक चलने वाली राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसमें कोडरमा की रीता कुमारी, नैन्सी कुमारी, पूजा कुमारी, अन्वेष शर्मा, गुड़िया कुमारी, गुतुल कुमारी के साथ प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार एवं सन्नी कुमार चयनित होकर एक बार फिर से कोडरमा जिले का दबदबा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं.

पहले भी कोडरमा के युवाओं ने बढ़ाया है जिले का मान

इससे पूर्व भी कोडरमा के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता राष्ट्रीय तीरंदाजी एवं अन्य प्रतियोगिता के आयोजन में जगह पक्की करते हुए अपने बुलंद हौसले का परिचय दिया है, साथ हीं जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. बच्चों में यह दम, जोश, लगन और जुनून का आना इतना भी आसान नहीं था. टाइगर्स क्लब के अंतर्गत कोच एम चंद्रा एवं राजेंद्र राम के महीनों के कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन से आज बच्चों ने यह बड़ी उपलब्धि कोडरमा की झोली में डालकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने की एक आस को जगा दिया है.

27 मार्च को होगा फाइनल

मरकच्चो प्रखंड के बच्चों के इस आगाज का अंजाम 27 मार्च को होने वाले फाइनल राउंड के खेल में देखने को मिलेगा. बहरहाल, कोच एम चंद्रा, राजेंद्र राम सहित सभी चयनित छात्र-छात्राओं के साथ बुधवार की संध्या कोलकाता जम्मू तवी-एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुके हैं. जिनके साथ जिले के तमाम खेल प्रेमियों एवं जनता की शुभकामनाएं, प्यार और दुआएं साथ गई हैं.  

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया(कोडरमा)