टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जा रहा है. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. मगर, कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ने एशियाई सरजमीं पर एक विदेशी टीम के खिलाफ बेहतरीन तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे मेजबान टीम को शृंखला हार का सामना करना पड़ा.
ड्रॉ की ओर जा रहा था मैच
एक समय कप्तान बाबर आजम क्रीज पर हमेशा की तरह मजबूत दिख रहे थे, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर की बराबरी आसानी से कर लेगी. हालांकि कमिंस और स्टार्क के दिमाग में कुछ और ही था. क्योंकि, पाकिस्तान एक समय पर 248-3 के मजबूत स्कोर पर होने के बावजूद 268 रन पर ऑल आउट हो गया.
सबसे कम रन के अंदर पांच विकेट गिरने का रिकॉर्ड
पाकिस्तान टीम का इस तरह से आउट होना, ना चाहते हुए भी उनके लिए एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो कभी नहीं चाहेंगे कि बने. क्योंकि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना अब तक का सबसे खराब पांच विकेट का आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया है. आज़म की अगुवाई वाली टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ चार रन पर गंवा दिए. जिसने उन्हें 2003 में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 5 रन पर 5 विकेट खोने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इस मैच की बात करें तो कमिंस ने 5/56 के अपने स्पेल के साथ पाकिस्तान की धरती पर अपने पहले पांच विकेट की उपलब्धि हासिल की. जबकि स्टार्क ने दूसरे टेस्ट मैच से अपने प्रदर्शन में सुधार किया और सिर्फ 33 रन देकर पारी में चार विकेट लिए.
Recent Comments