टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. चेन्नई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी की विरासत हमेशा के लिए जीवित रहेगी.

धोनी आगे भी करेंगे फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व

ड्वेन ब्रावो वर्षों से सीएसके का एक अभिन्न हिस्सा और साथ ही एमएस धोनी के भरोसेमंद साथी रहे हैं. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को 4 बार के चैंपियन ने मेगा नीलामी में 4.4 करोड़ रुपये में वापस खरीदा है. धोनी के लिए ब्रावो का ये संदेश धोनी के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है. ब्रावो के साथ ही सीएसके स्टार रॉबिन उथप्पा ने धोनी के लिए कहा कि आपने हमेशा उदाहरण पेश किया है. मैदान पर और बाहर अविश्वसनीय यादों के लिए धन्यवाद, कप्तान एमएस धोनी. इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बयान में कहा कि धोनी इस सीजन और उसके बाद भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. बता दें कि धोनी ने बुधवार को रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपते हुए अपनी कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद से ही लगातार उन्हें और जडेजा को शुभकामनाएं मिल रही है.