टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल का 15वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. शुरुआती मुकाबले में ही मौजूदा चैंपियन चेन्नई की टीम का मुकाबला कोलकाता के साथ होगा. दोनों ही टीमों के लिए इस बार कड़ी चुनौती होने वाली है. क्योंकि, दोनों ही टीम इस बार अपने नए कप्तान के साथ लीग में उतरने वाली है. पिछले सीजन के फाइनल में भी इन दोनों की टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था जिसमें चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की थी.
जडेजा के हाथों में चेन्नई की कमान
चेन्नई की बात करे तो धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा के हाथों में टीम की कमान है. हालांकि, उन्हें गाइड करने के लिए धोनी जरूर मौजूद रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर भी है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके साथ ही वीजा मिलने में देरी होने के कारण मोईन अली भी टीम के साथ लेट से जुड़ेंगे.
अय्यर संभालेंगे कोलकाता की कमान
वहीं कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे मजबूत कड़ी उनकी स्पिन गेंदबाजी है. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती के होने से कोलकाता की गेंदबाजी काफी मजबूत है. को चेन्नई के खिलाफ बढ़त दिलाने में कामयाब भी हो सकते हैं. अब देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारती है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
Recent Comments