टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में धोनी ने शानदार 38 गेंदों पर 50 रनों कि पारी खेली. हालांकि, धोनी की इस पारी के बावजूद भी चेन्नई को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने तीन सीजन के बाद अर्द्धशतकीय पारी खेली है. धोनी ने आखिरी बार आईपीएल में 2019 में अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

कोच ने बताया कड़ी मेहनत का नतीजा

बता दें कि धोनी को ये अर्द्धशतक लगाने में 28 पारी और तीन सीजन लग गए. उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था. तब धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए थे. धोनी की इस पारी के बारे में उनके क्लब कोच चंचल भट्टाचार्य का कहना है कि ये पारी धोनी की कड़ी मेहनत का नतीजा है. उन्होंने बताया कि धोनी ने ऑफ सीजन में युवा गेंदबाजों के आगे खूब पसीना बहाया है. धोनी ने झारखंड रणजी टीम और अन्डर-19 टीम के गेंदबाजों के साथ काफी प्रैक्टिस की है. ये पारी उसी का नतीजा है.

बता दें कि कोलकाता के खिलाफ धोनी और जडेजा कि पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने 20 ओवेरों में 131 रन बनाए थे. इसके जवाब में KKR की टीम ने 19 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. आज आईपीएल में मुंबई का सामना दिल्ली से तो वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब का मुकाबला बेंगलुरू से होगा.