टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह अबतक का पहला मुकाबला होने वाला है. गुजरात की टीम की कमान जहां भारतीय ऑल राउन्डर हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी जबकि लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे. पहली बार किसी मुकाबले में उतरने से पहले दोनों ही टीमों के लिए प्लेइंग 11 चुनना काफी कठिनाई भरा होने वाला है. लखनऊ की टीम से जहां 3 स्टार विदेशी खिलाड़ी अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं तो वहीं गुजरात की टीम को अपने एक खिलाड़ी का अब भी इंतजार है.
शुरुआती मुकाबले से दूर दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी
दोनों ही टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी शुरुआती 3 से 4 मुकाबलों में शामिल नहीं हो पाएंगे. लखनऊ की टीम में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया गया है, जो अभी पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं. वहीं गुजरात टीम में शामिल वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी जेसन होल्डर और काइल मेयर्स अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि, टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. मगर, जब तक दोनों खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे, तब तक टीम के 2 से 3 मुकाबले हो चुके होंगे.
ये हो सकती दोनों टीमों की सलामी जोड़ी
वहीं दोनों टीम की ओपनिंग की बात करें तो लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल के साथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तो गुजरात की ओर से शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ओपनिंग कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
Recent Comments