दुमका (DUMKA) -  दुमका के इनडोर स्टेडियम में ईस्ट ज़ोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का विधायक बसंत सोरेन ने उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का समापन 31 मार्च को होगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की टीम दुमका पहुंची है. मेन्स सिंगल, डबल, गर्ल सिंगल, डबल तथा मिक्सड़ डबल श्रेणी में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी. सभी श्रेणी के विजेता और उपविजेता को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दिया जाएगा.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है खिलाड़ी

मौके पर अपने संबोधन में विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका ऐसे जिले में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कई ऐसे खिलाड़ी पहुंचे हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. खेल में जीत हार लगा रहता है लेकिन खेल कोई भी हो हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल में कैरियर की अपार संभावना है और झारखंड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.